मतदान के लिए इंजीनियरिंग कालेज में तैयार की जा रही हैं ईव्हीएम
प्रेक्षक और कलेक्टर ने ईव्हीएम की कमीशनिंग का किया निरीक्षण
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा एमपी: . रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित 2014 मतदान केन्द्रों में होगा। मतदान के लिए ईव्हीएम व्हीव्हीपैट मशीनें इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए विशेष कक्षों में तैयार की जा रही हैं। इसके लिए तकनीकी अधिकारी तथा कर्मचारियों के दल विधानसभावार तैनात किए गए हैं। प्रत्येक ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपैट को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जोड़कर उनमें मॉकपोल किया जा रहा है। बैलेट यूनिट के प्रत्येक बटन से मतदान करके बटन के सुचारू कार्य करने की जाँच की जा रही है। मशीनों का भलीभांति संचालन करने के बाद बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाकर उसकी सीलिंग की गई। इसके बाद सभी तैयार मशीनें रिटर्निंग आफीसर की निगरानी में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में संधारित की गईं। कमीशनिंग के प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर, 69 सेमरिया, 73 मनगवां तथा 75 गुढ़ के लिए आवंटित ईव्हीएम की जाँच करके उनमें मतपत्र लगाकर मतदान के लिए तैयार किया गया।
प्रेक्षक श्री सुहास कृष्ण दिवासे, प्रेक्षक श्री केएन रमेश तथा प्रेक्षक डॉ अश्विनी कुमार शर्मा ने विभिन्न कक्षों में जाकर ईव्हीएम की कमीशनिंग का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्ट्रांग रूम तथा मशीनों के कमीशनिंग स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मशीनों की कमीशनिंग के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन कक्ष के बाहर रखवाएं। रिटर्निंग आफीसर विधानसभा में मतदान केन्द्रवार मशीनें तैयार करें। इन्हें निर्धारित क्रम के अनुसार मतदान केन्द्र का नम्बर अंकित करके स्ट्रांग रूम में क्रम से संधारित कराएं जिससे मतदान सामग्री वितरण के समय किसी तरह की परेशानी न हो। स्ट्रांग रूम एवं मशीनों के कमीशनिंग कक्ष में केवल प्रवेश पत्रधारी वैध व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। उम्मीदवारों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों की उपस्थिति में मशीनों की कमीशनिंग कराएं। इनसे मॉकपोल भी कराया जा सकता है। पूरी तरह से तैयार करने के बाद मशीनों के सभी भाग अलग-अलग करके निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्लास्टिक बैग में पैक करें। प्रत्येक कक्ष में मशीनें तैयार करने के लिए प्रभारी अधिकारी तथा रिटर्निंग आफीसर तैनात किए गए हैं। रिटर्निंग आफीसर मशीनों को स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित तरीके से संधारित कराकर स्ट्रांग रूम की सीलिंग कराएं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीलिंग की कार्यवाही करें। निरीक्षण के समय उपस्थित आयुक्त नगर निगम एवं नोडल अधिकारी सामग्री वितरण ने सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, सभी रिटर्निंग आफीसर, नोडल अधिकारी ईव्हीएम आदित्य सिंह, सहायक नोडल फैज मोइन सिद्दीकी तथा मशीनों की कमीशनिंग में तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे।