०9 नवम्बर 2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर अपर जिला जज / संचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की उपस्थिति में पंचायतीराज स्नातकोत्तर महाविद्यालय व विधि विद्यालय, हैवरा में रैली व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्वेता श्रीवास्तव ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश के आदेशानुसार आज दिनांक नवम्बर 09, 2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर अपर जिला जज / संचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की उपस्थिति में पंचायतीराज स्नातकोत्तर महाविद्यालय व विधि विद्यालय, हैवरा में रैली व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव द्वारा विधिक सेवा दिवस की उपयोगिता व जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर पंचायतीराज स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा० श्री श्यामपाल सिंह तथा विधि विद्यालय, हैवरा के प्रधानाचार्य श्री डा० नरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इसी अनुक्रम में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उत्तम पैनल अधिवक्ता श्री आशीष सक्सेना एडवोकेट व श्रीमती संध्या कुशवाहा एडवोकेट तथा उत्तम पराविधिक स्वयंसेवक श्री रामसुंदर (विधि छात्र) व श्री अश्वनी कुमार त्रिपाठी को माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री चवन प्रकाश के कर कमलों से उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय सुलभ करवाने हेतु समस्त लोगों को प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर जनपद न्यायालय मुख्यालय, समस्त तहसील, समस्त ब्लॉक व विद्यालय स्तर जागरूकता शिविरों व रैलियों का आयोजन पराविधिक स्वयंसेवकों, आशाबहुओं, छात्रों व आंगनवाडी कार्यकर्तिओं के सहयोग से किया गया जिसमें नालसा व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा विधिक जागरूकता हेतु पम्प्लेट्स एवं पोस्टर्स को वितरित किया गया। केन्द्रीय कारागार, इटावा में भी बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के संबंध में श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव द्वारा जागरूक किया गया।