पुणे से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष गाड़ी
पुणे महाराष्ट्र: छठ पूजा त्यौहार के मद्देनजर पणे रेल मंडल ने यात्रियों के लिए रेल प्रशासन द्वारा पुणे – मुजफ्फरपुर के बीच विशेष गाड़ी चलाई जाएगी I
गाड़ी संख्या 05286 पुणे – मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गुरुवार दिनांक 23 एवं 30 नवंबर को पुणे से 23.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05285 मुजफ्फरपुर – पुणे सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस बुधवार दिनांक 22 एवं 29 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 21.00 बजे पुणे पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाडी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपूर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा , दानापुर, पाटलीपुत्र तथा हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी I
एलएचबी कोच संरचना:17 कोचेस
एसी फर्स्ट – 01,एसी थ्री-11, एसी टू- 02 एसी पैंट्री – 01जेनरेटर कार – 02
गाड़ी संख्या 05286 की बुकिंग 22 नवंबर से शुरु होगी I
गाड़ियों की जानकारी , स्टॉपेज एवं समय सारणी के लिए कृपया इंडियन रेलवे की बेबसाइट पर विजिट करें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। पुणे रेलवे प्रबंधक ने
यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं I