प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना (ग्रांट इन एड) संचालित है, जिसमें अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/ युवतियों को कलस्टर में परियोजनायें स्थापित करने हेतु कौशलवृद्धि का प्रशिक्षण दिलाकर बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाकर परियोजना स्थापित कराई जाएगी
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिला प्रबंधक उo प्रo अनुo जाति वित्त एवं विकास निगम लिo,रविंद्र कुमार शशि ने बताया कि, उo प्रo अo जाति वित्त एवं विकास निगम लिo इटावा के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना (ग्रांट इन एड) संचालित है, जिसमें अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/ युवतियों को कलस्टर में परियोजनायें स्थापित करने हेतु कौशलवृद्धि का प्रशिक्षण दिलाकर बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाकर परियोजना स्थापित कराई जाएगी। जिसमें अधिकतम रुपया 50 हजार अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में वार्षिक आय का प्रतिबंध नहीं है, परंतु रुपए 2.50 लाख तक वार्षिक आय वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है। मल्टी स्किल टेक्नीशियन, महिला कैब ड्राइवर कम डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड, बायो टॉयलेट, इलेक्ट्रिक 03 व्हीलर, मोबाइल ढाबा/ बड़ा Food Truck, मोबाइल ढाबा/ छोटा Food Truck । इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष के मध्य है, प्रशिक्षण प्राप्त कर कलस्टर में ऋण प्राप्त करना चाहते हैं वह निगम के पोर्टल http://grant-in-aid.upscfdc.in पर ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कॉपी के साथ नवीनतम दो फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आईoएफoएसoसीo कोड, जाति प्रमाण-पत्र व आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न कर अपने विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी(स0क0) के पास तथा नगरी क्षेत्र के निवासी कक्ष संख्या 062 विकास भवन इटावा स्थित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।