जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिला सहज प्रतिसाद
करीब 82 हजार नागरिकों ने दी सौगात
रिपोर्ट राम अवतार प्रजापति पुणे
पुणे: विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिले में सहज प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक 152 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 81 हजार 684 नागरिक शामिल हो चुके हैं।
23 नवंबर को कलेक्टर डाॅ. राजेश देशमुख ने एलईडी चित्ररथ को हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस रथ के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी टेप और पंपलेट के माध्यम से दी जा रही है। नागरिकों से संवाद कर लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया जा रहा है।
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रही इस यात्रा के दौरान जिन गांवों में कार्यक्रम हुआ, वहां 32 आयुष्मान कार्ड, 25 भूमि अभिलेख दस्तावेज, ‘हर घर जल’ के 24 अटैचमेंट दिए गए। . इसके अलावा 57 ओडीएफ शौचालय योजनाओं का लाभ दिया गया.
यात्रा के दौरान 74 किसान क्रेडिट कार्ड और 31 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। 1 हजार 420 एथलीटों, 4 हजार 679 छात्रों, 1 हजार 54 स्थानीय कलाकारों और संबंधित गांवों की 11 हजार 938 महिलाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह नलवड़े ने जानकारी दी है.