सर्द रात में खुले आसमान के नीचे यदि कोई व्यक्ति सोता मिले तो उसे रैन बसेरे में लाया जाए:-सीएम योगी आदित्यनाथ
रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रतिनिधि
लखनऊ: सर्द रात में खुले आसमान के नीचे यदि कोई व्यक्ति सोता मिले तो उसे रैन बसेरे में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने की व्यवस्था बेहतरीन हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
मकर सक्रांति पर Gorakhnath Mandir परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भी रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए। वहां पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल हों। यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की जाए। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत को प्राथमिकता दी जाए। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए।
सड़कों को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए। स्ट्रीट वेंडर्स का सुव्यवस्थित पुनर्वासन भी सुनिश्चित किया जाए। स्थान चयनित कर वेंडर्स को पुनर्वासित किया जाए, ताकि उनके कारोबार पर असर न पड़े !