मंदिर मानसिक गुलामी का मार्ग…’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले लालू-राबड़ी आवास के बाहर RJD ने लगवाया पोस्टर
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
अयोध्या में 22 जनवरी को होनी वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस समारोह को लेकर सियासत भी जारी है. इस बीच पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से पोस्टर लगा है. इस पोस्टर में मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बताया गया
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं.एक तरफ आज से प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए आज से वीएचपी का घर- घर अक्षत निमंत्रण देने का काम शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ विवादित बयानबाजी भी जारी है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से पोस्टर लगा है. इस पोस्टर में मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बताया गया.
लालू राबड़ी यादव के आवास बाहर कई पोस्टर लगे हैं जिनमें एक पोस्टर ऐसा भी लगा है जिसमें मंदिर और शिक्षा की तुलना की गई है. इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर है तो दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं. पोस्टर के शीर्ष पर महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक सावित्री बाई फुले तथा अन्य लोगों की तस्वीर भी है.
पोस्टर में लिखा गया है, ‘मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग. जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं और जब स्कूल की घंटी बजती है तो हमें यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता व प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं. अब तय करना कि आपको किस तरफ जाना चाहिए- सावित्री बाई फुले..’