कांधनी गौशाला का निरीक्षण किया गया , जहां पर गंदगी से हुए नाराज जनपद इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय..!
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा कांधनी गौशाला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां पर उपस्थित सचिव से पूछताछ कर जानकारी ली । गौशाला में मौके पर उपस्थित कुल 168 पशु पाए गए। उन्होंने गौशाला में अत्यधिक गंदगी होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गौशाला की साफ सफाई जल्द से जल्द कराई जाए तथा पशुओं के चारे पानी आदि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी बढ़पुरा को तत्काल मौके पर बुलाने के निर्देश । उन्होंने कहा साफ सफाई तथा भूसे,चारे ,पानी आदि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए ।जिलाधिकारी द्वारा भूसे के गोदाम को देखा गया मूसा की स्थिति कम होने पर उन्होंने सचिव को आज शाम तक स्टॉक पूरा करने के निर्देश । उन्होंने वहां पर उपस्थित पशुओं की चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के लिए सीवीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं का समय से चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाए एवं उनके आने-जाने का रखरखाव पंजिका में अवश्य अंकित किया जाएगा जिससे उच्च अधिकारियों द्वारा इन सभी रजिस्टर का अवलोकन किया जाए।
जिलाधिकारी ने मौके पर स्टॉक रजिस्टर,चिकित्सा रजिस्टर आदि रजिस्टर के उपलब्ध न होने के कारण नाराजगी व्यक्ति की।उन्होंने खंड विकास अधिकारी बढ़पुरा को कड़े निर्देश दिए कि कल शाम तक गौशाला की सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित की जाए तथा कल भी हमारे द्वारा इस गौशाला का निरीक्षण किया जाएगा निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी बढ़पुरा के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, पशु चिकित्साधिकारी सहित सचिव आदि उपस्थित रहे।