समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में अपर समाहर्ता राजस्व ,मनीष शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अभिलेख तैयार करने के लिए एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी
समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में अपर समाहर्ता राजस्व ,मनीष शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अभिलेख तैयार करने के लिए एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।बैठक में अपर समाहर्ता ने बताया कि शेष बचे पंचायत सरकार भवनों के भवन निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण पंचायती राज विभाग को कराना है जिसको लेकर जिला के सभी अंचल अधिकारी, सभी आर०ओ, सभी अंचल अमीन, सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ परिचर्चा भवन में शेष पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्धता के मद्देनजर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। एक सप्ताह के अंदर जमीन हस्तांतरित करा दी जाएगी। निर्देश दिया गया कि शेष बचे पंचायत सरकार भवन हेतु अगले एक सप्ताह के अंदर जमीन की पहचान करते हुए भूमि हस्तांतरण के कार्रवाई की जाए इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा चिन्हित की जा रही सभी सरकारी भूमि रजिस्टर से मिलान कर लिया जाए ताकि 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो सके।
जिले में पूर्ण पंचायत सरकार भवनों की संख्या 27 है। कार्यरत पंचायत सरकार भवन 27 हैं। निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की संख्या 33 है। इसकी अतिरिक्त 65 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। शेष बच्चे 133 पंचायत में 90 में भूमि चिन्हित की जा चुकी है 43 के लिए भूमि चिन्हित किया जाना है। चिह्नित भूमि से संबंधित अभिलेख तैयार करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।