यन्त्रीकरण योजनाओं का रु० 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र / कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक, थेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम का ई-लाटरी से 84 कृषकों का चयन एवं 42 कृषकों को प्रतीक्षारत सूची में चयन किया गया।
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क
इटावा यूपी उप कृषि निदेशक आर०एन० सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2023-24 में कृषि विभाग की समस्त यन्त्रीकरण योजनाओं का रु० 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र / कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक, थेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम का ई-लाटरी से 84 कृषकों का चयन एवं 42 कृषकों को प्रतीक्षारत सूची में चयन किया गया।
उन्होंने जनपद के समस्त चयनित किसान भाईयों को सूचित किया है कि जिन कृषक बन्धुओं का रोटावेटर, मल्टीकाप थ्रेसर, हैरो, कल्टीवेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, आयल मिल विध फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, आलू खुदाई एवं बुबाई मशीन, मिलेट मिल, लेजर लैण्ड लेवलर, सीड ड्रिल, चेप कटर मानव रहित, ट्रेक्टर माउन्टेट स्प्रेयर, स्ट्रा रीपर, सोलर ड्रायर, पावर टीलर, पावर वीडर, राइस ट्रान्सप्लाण्टर ब्रस कटर, एच०डी०ई०पी० पाइप एवं पी०वी०सी० पाइप, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसर फ्लोर एवं स्माल गोदाम पर अनुदान हेतु ई-लाटरी के माध्यम से उक्त यंत्रों में चयन हुआ है वह समस्त कृषक बन्धु अपना कृषि यंत्र कय कर लें एवं दिनांक 10.02.2024 तक कय किये गये कृषि यंत्र का जी०एस०टी० बिल कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर अपलोड करने का कष्ट करें जिससे जल्द से जल्द अनुदान की धनराशि का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम सीधे बैंक खाते में किया जा सके।