राजस्थान

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचगांव, धौलपुर

कार्यालय – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचगांव, धौलपुर

विशाल समाचार नेटवर्क टीम धौलपुर: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में विवेकानंद जयंती पर मनाया गया कैरियर डे व युवा महोत्सव

धौलपुर: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव, धौलपुर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस कैरियर डे के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मदनलाल शर्मा ने की और प्रभारी संचालन अध्यापक गंगाराम गुर्जर ने किया।
कैरियर डे अवलोकन के लिए श्रीमान ढालचंद गुप्ता जी उपनिदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर , अंजली सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा धौलपुर , संवलन के लिए श्री विशाल गुप्ता एपीसी समग्र शिक्षा अभियान धौलपुर एवं श्री राजेंद्र शर्मा कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा धौलपुर उपस्थित रहे। इस मौके पर उपनिदेशक गुप्ता जी ने कहा कि” युवा देश का भविष्य है उसे अपने जीवन को सही दिशा देने के लिए सही विषय का चुनाव करना चाहिए। आज युवा हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं जो भारत के लिए गौरव की बात है।” उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों को अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

 


कार्यक्रम में विभिन्न विषयों की जानकारी देने के लिए वार्ताकार अतिथि के रुप में आमंत्रित किए गए जिसमें डॉ. दीपक शर्मा पशुचिकित्सा अधिकारी चिकित्सालय पचगांव, डॉ. मोहित शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचगांव, श्री अमित सविता व्यवसायिक ट्रेनर उपस्थित रहे जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न विषयों की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती मां एवं स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर दीप जलाकर,माल्यार्पण किया गया। विद्यालय में उपस्थित सभी वार्ताकार अतिथियों का प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा ने स्वागत सम्मान किया। उन्होंने इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को कैरियर में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के गंगाराम गुर्जर,पंकज कुमार, सुष्मिता सिंह, निक्की बाई मीणा, आदि शिक्षकों ने कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया।
इस मौके पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम द्वितीय स्थान करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यहां कार्यक्रम में विकसित भारत शपथ एवं मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन बीएलओ अरूण कुमार छारी व ज्वाला प्रसाद त्यागी द्वारा कराया गया।
इस मौके पर रूपम शर्मा, महादेवी बघेला, कमलेश शर्मा , निक्की बाई,मनोरमा , रश्मि कुमारी,रविन्द्र कुमार शर्मा, अरूण कुमार छारी, गंगाराम गुर्जर, ज्वाला प्रसाद त्यागी,रमाशंकर गुप्ता, पंकज कुमार,ब्रजलता आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button