सीतामढ़ी

सीतामढ़ी जिला में गैर आवासीय प्रशिक्षण योजना अंतर्गत भारोत्तोलन खेल विधा में गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु प्रशिक्षु खिलाड़ियों के चयन हेतु विज्ञापनः-

कायर्यालय-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सीतामढ़ी

(ई-मेल आईडी- Sportsitamarhi@gmail.com)

सीतामढ़ी जिला में गैर आवासीय प्रशिक्षण योजना अंतर्गत भारोत्तोलन खेल विधा में गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु प्रशिक्षु खिलाड़ियों के चयन हेतु विज्ञापनः-

विभागीय पत्रांक 1940, दिनांक 21.11.2023 के आलोक में महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की अध्यक्षता में दिनांक 21.12.2023 को आहूत बैठक की कार्यवाही के क्रम में “गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना” के तहत सीतामढ़ी जिला में जानकी स्टेडियम डुमरा, सीतामढ़ी में भारोत्तोलन खेल के गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के रुप में चयन किया गया है। जिसके लिए 15 बालक एवं 15 बालिका अर्थात कुल 30 प्रशिक्षु खिलाड़ियों के चयन हेतु चयन प्रतियोगिता जानकी स्टेडियम डुमरा, सीतामढ़ी में दिनांक 29.01.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे आयोजित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 27.01.2024 तक अपराहन 04:00 बजे तक उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सीतामढ़ी के कार्यालय जानकी इंडोर स्टेडियम, डुमरा, सीतामढ़ी में जमा कर सकते है।

चयन हेतु शर्ते :-

1. प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का चयन (ट्रायल) दिनांक 29.01.2024 को जानकी स्टेडियम डुमरा, सीतामढ़ी में 11:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगा।

2. प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का उम्र 01.01.2024 को 08 (आठ) वर्ष एवं अधिकतम 14 (चौदह) वर्ष होनी चाहिए।

3. प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का चयन बैट्री टेस्ट एवं स्किल टेस्ट के प्राप्त अंक के आधार पर किया जायेगा। 4. प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को अपने साथ आधारकार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र एवं विद्यालय में अध्ययनरत की

4.स्थिति में विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित विद्यालय परिचय-पत्र लाना अनिवार्य होगा।

5.प्रशिक्षु अभ्यर्थी अपने साथ अपना दो फोटो लेकर आयेंगे।

6. चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भोजन एवं यात्रा व्यय स्वयं वहन करना होगा।

7. प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु विभाग द्वाराा चयनित “गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र भारोत्तोलन जानकी स्टेडियम,

डुमरा, सीतामढ़ी” के क्षेत्र के अधिकतम 05 किलोमीटर की दूरी में रहने वाले प्रशिक्षुओं का चयन किया जायेगा। 8. सभी प्रशिक्षुओं के खेल कुशलता का मूल्यांकन हर वर्ष कराया जायेगा। अपेक्षित कौशल प्रदर्शित नहीं किये जाने एवं

प्रशिक्षुओं के कौशल में वृद्धि नहीं होने पर प्रशिक्षुओं का नामांकन समाप्त कर दिया जायेगा।

9. संबंधित वर्ष के 31 दिसम्बर की तिथि को प्रशिक्षुओं के 15 वर्ष पूर्ण हो जाने पर नामांकन समाप्त कर दिया जायेगा। 10. चयनित प्रशिक्षुओं को आवासन, भोजन इत्यादि की सुविधा देय नहीं होगी।

11. प्रशिक्षण की अवधि प्रत्येक कार्य दिवस को 04 घंटे की होगी।

12. बालक/बालिका वर्ग में प्रशिक्षुओं की संख्या रिक्त रहने की स्थिति में यदि किसी वर्ग में निर्धारित संख्या से अधिक प्रशिक्षुओं का चयन किया जायेगा, तो उन्हें रिक्त वर्ग में नामांकन किया जा सकेगा।

13. प्रशिक्षु का चयन संबंधी फॉर्म उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, कार्यालय (जानकी इंडोर स्टेडियम, डुमरा के प्रथम तल) से प्राप्त किया जा सकता है।

11/24 उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सीतामढ़ी।

 

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा
सीतामढ़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button