राष्ट्रीय

पीएम किसान सम्मान निधी: खेती के लिए सालाना 6000 रुपये की मदद के लिए 10 दिन में लिंक करें आधार कार्ड

31 मार्च के बाद इन राज्यों में आधार कार्ड लिंक किए बिना नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधी की,आठवीं किस्त आने से पहले कर लें यह काम.

दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) की आठवीं किस्त के 2000 रुपये आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले चार राज्यों के किसानों के लिए आधार सीडिंग जरूरी है. शेष किसानों के लिए पहले से ही यह काम अनिवार्य है. जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय में इस योजना का पैसा लेने के लिए 31 मार्च 2021 तक हर हाल में आधार लिंक करवाना है. वरना अकाउंट में खेती के लिए सालाना 6000 रुपये नहीं आएंगे.

अभी तक सरकार ने इसकी तारीख बढ़ाने का कोई एलान नहीं किया है. यानी 31 मार्च को बिना आधार के किसी भी किसान परिवार को योजना के तहत पैसा नहीं मिलेगा. इन राज्यों के अलावा एक दिसंबर 2019 से ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अनिवार्य किया जा चुका है. आधार कार्ड के जरिए ही करीब 33 लाख फर्जी लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं. इसलिए सरकार इसे सबके लिए अनिवार्य करके असली किसानों को ही फायदा देना चाहती है.

होगी आधार सीडिंग?

-जिस बैंक खाते को आपने पीएम किसान स्कीम का पैसा पाने के लिए दिया है उस बैंक में जाईए.
-वहां अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर जाईए.
-बैंककर्मियों से कहिए कि उनके आधार से खाता लिंक कर दें.
-बैंक इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगेगा.
-सभी बैंकों में ऑनलाइन आधार सीडिंग की सुविधा भी मौजूद है.
-इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए.
-लिंक करते वक्त ध्यान से 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें और सबमिट कर दें.
-आधार बैंक अकाउंट से लिंक होते ही आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा.

कैसे अपडेट होगा आधार?
-सबसे पहले आप पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाईए.
-इसके फार्मर्स कॉर्नर के विकल्प को क्लिक करें.
-यहां आपको आधार सुधार (Edit Aadhar Failure Record) का विकल्प मिलेगा.
-इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा. उस पर आप आधार नंबर की गलती को सुधार सकते हैं.

कितने किसानों को मिला फायदा?
पीएम किसान स्कीम की अनौपचारिक शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी. तब से अब तक किसानों को अधिकतम 7 किस्त में पैसा भेजा जा चुका है. अब तक 11.73 करोड़ लाभार्थी हो गए हैं. इनके बैंक अकाउंट में लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये की मदद भेजी जा चुकी है. 25 दिसंबर 2020 से 20 मार्च 2021 तक 9,71,84,064 किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपये की रकम भेजी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button