सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने हेतु सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाए जाने हेतु स्टेडियम परिसर में मानव श्रंखला व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा – जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने हेतु सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाए जाने हेतु स्टेडियम परिसर में मानव श्रंखला व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन प्रतिदिन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे ,चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे, लेने ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे ,शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे ,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं अतः में सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊंगा। उन्होंने वहां पर उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी छात्र एवं छात्राएं 18 साल से पहले वाहन नहीं चलाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिन वाहनों का फिटनेस नहीं है उनका फिटनेस करवाया जाए और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए ।
उन्होंने कहा कि जिस जगह सर्विस रोड ना होने के कारण दुर्घटना की संभावना हो रही है उन स्थानों पर चिन्हित बोर्ड अवश्य लगाई जाए।उन्होंने पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग करने तथा लोगों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ,एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार, ए आर एम परिवहन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।