विशाल समाचार नेटवर्क टीम
सीतामढ़ी जिला, देश और राज्य के विकास के साथ कदम से कदम मिलाते हुए समग्र विकास की ओर अग्रसर है। समावेशी विकास के नीति के तहत सरकार के पहल पर चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन से आम-आवाम को लाभ मिल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि सीतामढ़ी जिला का चहुंमुखी विकास होगा और हमारा जिला उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।* उक्त बात जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कही।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। मौके पर उपस्थित माननीय सदर विधायक श्री मिथलेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी,उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ,उपस्थित अन्य जन- प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा भी तिरंगे को सलामी दी गई।
जिलाधिकारी नेअपने अभिभाषण में कहा कि *न्याय के साथ विकास को मूर्त रूप देने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मिल रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से सीतामढ़ी का आम-आवाम भी लाभान्वित हो रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन से जिला चहुँमुखी विकास की ओर अग्रसर है। सरकार के संकल्पों को धरातल पर उतरने की दिशा में हम पूरे मनोयोग के साथ कार्य कर रहे हैं। सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, सहकारिता, कानून व्यवस्था, आधारभूत संरचना, कला एवं संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, आपूर्ति ,आईसीडीएस, जीविका ,स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला ग्रामीण* विकास ,जीविका ,मद्ध
*निषेध एवं अन्य क्षेत्रों में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जिले की जनता लाभान्वित हो रही है।
उन्होंने कहा कि *मिशन- 60 के तहत जिला के सदर अस्पताल ने स्वास्थ्य के सभी सूचकांकों में आशातीत उपलब्धियां हासिल की है।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में फाइलेरिया क्लिनिक खोलने वाला सीतामढ़ी राज्य का पहला जिला है। बताया कि सभी प्रखंडों में फाइलेरिया मरीजों के बेहतर इलाज हेतु एम एम डी पी क्लिनिक संचालित किया जा रहा है। सदर अस्पताल सीतामढ़ी में एवं सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार के द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध है।जिले के सदर अस्पताल सहित सभी 17 स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 49 एंबुलेंस के द्वारा मरीजों के लिए सुविधा प्रदान की जा रही है जिसमें अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सेविंग एंबुलेंस /बेसिक लाइफ सेविंग एंबुलेंस को शामिल किया गया है। परसौनी प्रखंड में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण लगभग 7 करोड़ 69 लख रुपए के लागत से कराया जा रहा है इसके साथ डुमरा प्रखंड के मुरादपुर में सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात सीतामढ़ी ही नहीं अपितु आसपास के अन्य जिले एवं नेपाल के लोगों को सीतामढ़ी में ही बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि *शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के मद्देनजर जिले में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विभिन्न विद्यालयों में छात्र -शिक्षक अनुपात की कमी को दूर करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रथम चरण में 1586 एवं द्वितीय चरण में 2159 शिक्षक उपलब्ध कराए गए हैं। जिले के सभी विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। सरकार के निर्देश के आलोक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कई आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
कहा कि जिला सहकारिता विभाग के अंतर्गत सीतामढ़ी जिला में धान खरीद का लक्ष्य 89,615 मी० ट० है जिसके विरुद्ध अब तक 41,148 मेट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है जिसके विरुद्ध किसानों को 85 करोड़ 47 लाख 45 हजार से ज्यादा राशि का भुगतान किया जा चुका है*। जिले में कृषि के विकास एवं किसानों के हित के मद्देनजर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे जिले के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 4 करोड़ 71 लाख रुपए वित्तीय लक्ष्य के विरुद्ध 596 कृषि यंत्रों पर कुल 77 लाख 17 हजार रुपए अनुदान कृषकों को दिया गया है। वही तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 440 क्विंटल बीज 90% अनुदान पर 3,384 किसानों के बीच वितरित किया गया है। डीजल अनुदान योजना अंतर्गत कल 80,923 किसानों के बीच 16 करोड़ 17 लाख रुपए किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है।
जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हर घर बिजली योजना* एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का परिणाम है ।अभी तक विद्युत संबंध रखने वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या 5,63,605 है जिला में अभी तक कुल 1,12,422 स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया है। सतत जीविकोपार्जन* योजना के द्वारा जिले में अभी तक कुल 6,405 परिवारों का चयन विभिन्न ग्राम संगठनों द्वारा किया गया है जिनमें से अभी तक 6,174 परिवारों को एकीकृत परिसंपत्ति के सृजन हेतु 21 करोड़ 78 लाख रुपया का सहयोग कर इन परिवारों को आजीविका से जोड़ा जा रहा है।
अपने संबोधन में कहा कि जिला अंतर्गत *मुरादपुर में 100 आसन वाले पिछड़ा वर्ग छात्रावास जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति 4 करोड़ 98 लाख 83 हजार है तथा परिहार में 100 आसान वाले राजकीय छात्रावास जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति 4 करोड़ 90 लाख 62 हजार है उक्त भवनों का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।मेजरगंज में 520 आसान वाले एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय भवन का निर्माण कार्य के लिए निविदा का कार्य प्रक्रिया में है ।वही भवन प्रमंडल के द्वारा सात निश्चय अंतर्गत नव स्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेलसंड का निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है ।इसका फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति 22 करोड़ 72 लाख 7 हजार रुपया है। वहीं नानपुर प्रखंड-सह-अंचल -सह-आवसीय भवन ,निरीक्षण कमरा एवं परिसर विकास का कार्य फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण हो जाएगा इसकी प्रशासनिक स्वीकृति 18 करोड़ 78 लाख रुपए है।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग की उपलब्धियां के बारे में बताया कि विभाग अंतर्गत जिले में सड़क निर्माण एवं मरम्मतीकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 288 किलोमीटर में कार्य पूर्ण किया गया है।इसके अतिरिक्त शीर्ष नाबार्ड योजना अंतर्गत 88.33 किलोमीटर में कार्य पूर्ण किया गया है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पथ प्रमंडल विभाग ,भवन प्रमंडल तथा अन्य तकनीकी विभागों के द्वारा जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य जा रहे हैं। सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से अनुसूचित जाति /जनजाति ,पिछड़ा/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक तथा अन्य सभी वर्गों का समग्र विकास हो रहा है।
इसके पूर्व उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जिला वासियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य एसएन झा के द्वारा किया गया।