राजस्थान

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन

धौलपुर विशाल समाचार नेटवर्क : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव धौलपुर में संस्था प्रधान मदनलाल शर्मा की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव व पूर्व छात्र सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अध्यापक गंगाराम गुर्जर के द्वारा किया गया।

यहां वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन में भामाशाह के रूप में डॉक्टर दीपक शर्मा पशु चिकित्सालय पचगांव ने ₹5000 तथा प्रेमचंद मित्तल ने ₹1100 और पांच पंखे विद्यालय हेतु दिए , अन्य अतिथि एवं भामाशाह के रूप में पीईईओ पचगांव अरविंद कुमार शर्मा, रामनिवास मुदगल पूर्व प्रधानाध्यापक, अनुराग मुदगल पूर्व सरपंच पचगांव, बॉबी जगरिया समाजसेवी , जितेंद्र मुदगल समाजसेवी, अजय कुमार मुदगल, प्रमोद मुदगल चेयरमैन, अशोक जगरिया, पवन जगरिया, महावीर प्रसाद शर्मा, कृष्ण कुमार पचौरी ,रामजीलाल गौड़, असगर खान ,प्रशांत शर्मा, देवीप्रसाद गॉड, संजीव मुदगल, मुकुट बिहारी, महावीर वाटर वर्क्स ,पीयूष जगरिया ,अमित सविता ,करन, रमाकांत मुदगल, जितेश मुदगल ,अलीमुद्दीन ,रमेश चंद्र मुदगल आदि उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यालय हेतु भामाशाह के रूप में आर्थिक सहयोग राशि दी

संस्था प्रधान मदनलाल शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथि व भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया और स्वागत उद्बोधन में संस्था प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति की शिक्षा भी दी जाती है जिससे भविष्य में ये विद्यार्थी बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

 

यहां पीईईओ पचगांव अरविंद कुमार शर्मा ने बालिका विद्यालय पचगांव की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यहां विद्यालय में विद्यार्थियों को सही रूप से शिक्षा का अच्छा मार्गदर्शन दिया जाता है अगर हमारे यहां पीईईओ क्षेत्र पचगांव से जब कोई विद्यार्थी पढ लिखकर आरएएस, आईएएस, डॉक्टर आदि बनेगा तो हम सभी गुरुजनों को आत्मीयता से बड़ी खुशी होगी।

 

यहां रामनिवास मुदगल पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा कि मैं हमेशा से ही इस विद्यालय के लिए हर प्रकार से समर्पित रहा हूं अगर भविष्य में कभी भी मेरे किसी भी सहयोग या योगदान की आवश्यकता पड़े तो विद्यालय व शिक्षार्थियों के हितार्थ में हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा।
इस कार्यक्रम में अनुराग मुदगल पूर्व सरपंच पचगांव ने कहा कि अगर बच्चे मन लगाकर व कठिन परिश्रम कर पढ़ाई करेंगे तो अवश्य ही उसका फल मिलेगा ।

 

यहां डॉक्टर दीपक शर्मा पशु चिकित्सालय पचगांव ने कहा कि जब हम विद्यालय जाकर इन छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच इनके लिए आर्थिक रूप से सहयोग राशि देते हैं तो हमारी आत्मा को शांति मिलती है और मन आनंदित होता है।
इस कार्यक्रम में बॉबी जगरिया समाजसेवी ने बालिका विद्यालय पचगांव के विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय में अनुशासनात्मक रुप से कार्य होता है।

 

 

यहां जीतेन्द्र मुदगल समाजसेवी ने विद्यालय के विद्यार्थियों को कहा कि आप कठिन परिश्रम के साथ पढ लिखकर संस्कारवान शिक्षा प्राप्त करें ।
यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें नृत्य ,गीत, कविता पाठ, नाटक, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों द्वारा जोरदार प्रस्तुतियां दी गई।
पूरे बर्ष पर्यन्त प्रतिभावान विद्यार्थी तथा खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

यहां विद्यालय के शिक्षक जिन्होंने किसी न किसी रूप में विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य किया ऐसे शिक्षकों के साथ-साथ भामाशाह, एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर इनका स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का समापन मतदाता शपथ व राष्ट्रगान के साथ किया गया।

 

 

 

यहां कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा, हेमलता सारस्वत, रविंद्र कुमार शर्मा,निक्की बाई मीना ,हेमंत शर्मा, ज्वालाप्रसाद त्यागी, अरुण कुमार छारी, गंगाराम गुर्जर, कमलेश कुमारी शर्मा ,रूपम शर्मा, महादेवी बघेला ,मनोरमा, रमाशंकर गुप्ता, रश्मि कुमारी, पंकज कुमार, बृजलता सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी और भामाशाह तथा एसडीएमसी व एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button