पूणे

अथर्व हॉस्पिटल की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार दि.30 जनवरी से 8 फरवरी 2024 तक मुफ्त पाईल्स चेकअप का आयोजन

अथर्व हॉस्पिटल की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार दि.30 जनवरी से 8 फरवरी 2024 तक मुफ्त पाईल्स चेकअप का आयोजन

पुणे (प्रतिनिधि) : अथर्व हास्पिटल की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुणेवासियों को बवासीर रोग से मुक्त करने को ध्यान में रखकर अथर्व हॉस्पिटल की तरफ से 1970, गफ्फार बिग स्ट्रीट, श्री छत्रपति मार्केट के बगल में,कैंप पुणे में मंगलवार दि.30 जनवरी से 8 फरवरी 2024 तक पाईल्स मुक्त चेकअप का आयोजन किया गया है।

इस शिविर में सर्वसामान्य नागरिकों की पाईल्स की जांच मुफ्त में की जाएगी।
जिन लोगों को ऑपरेशन की जरूरत होगी उन्हें उनके ऑपरेशन में आने वाले खर्च पर विशेष छूट दी जाएगी। इस आशय की जानकारी पाइल्स सर्जन डॉ. संदीप अगरवाल ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता में दी। डॉ. अगरवाल ने आगे बताया कि बायोलॉजिकल इलेक्ट्रिकल इम्पेडन्स ऑटो मेझरमेंट तकनीक की सहायता से वर्तमान समय में पाईल्स का उपचार करना बहुत आसान हो गया है। इसकी सहायता से यह ऑपरेशन बिना टांके के, बिना किसी प्रकार के चीरफाड के केवल 10 से 15 मिनट में हो सकता है। मरीज को हॉस्पिटल में भरती होने की जरूरत भी नहीं पडती और उसी दिन डॉक्टरों द्वारा घर जाने की भी अनुमति दे दी जाती है। दुरबीन के द्वारा पाईल्स आसानी से चेक किया जा सकता है। जिससे पुराना से पुराना रोग से भी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। अधिक से अधिक पुणेकर इस शिविर का फायदा उठाये इस प्रकार का आवाहन डॉ. अगरवाल ने किया है। डॉ. अगरवाल ने कहा कि इस शिविर में मुफ्त में रोग चेक
कराने के इच्छुक रोगियों का इस फोन नं. 020-25535757 पर नाम रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button