आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा
प्रति जनपद पाँच हजार कार्ड अनिवार्यत: बनाएं – कलेक्टर
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम:. आयुष्मान भारत योजना के शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से जिले में 3 फरवरी तक विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गूगल मीट के माध्यम से प्रत्येक जनपद में शिविर के प्रथम दिवस बनाए गए आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि आगामी दो दिनों में प्रति दिवस प्रत्येक विकासखण्ड में पाँच हजार कार्ड अनिवार्यत: बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी का है। उन्हें जनपद स्तरीय टीम द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्ड बनाने में यदि आशा कार्यकर्ता द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है तो उन्हें तत्काल पद से पृथक करने की कार्यवाही करें। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की आईडी एक्टिव न होने पर संबंधितों की सूची सीएमएचओ को भेजने के निर्देश दिए ताकि आईडी एक्टिव की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीण विकास के समन्वय से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश गूगल मीट में दिए।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर सभी तहसील परिसरों, नगर पंचायत कार्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल तथा जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम पंचायतों में लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार सहायकों के माध्यम से तथा ब्लॉक मेडिकल आफीसर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नए आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। इसके पात्र तथा छूटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची उपलब्ध करा दी गई है। खाद्यान्न पर्ची तथा संबल कार्डधारी हितग्राही भी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। इन्हें भी आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक प्रत्येक गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी तरह नगरीय निकाय में भी शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, सीएमएचओ डॉ केएल नामदेव, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे उपस्थित रहे तथा गूगल मीट से सभी एसडीएम, जनपद के सीईओ, बीएमओ जुड़े रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत में स्थापित कंट्रोल रूम में प्रति दो घंटे में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति दी जाए। उल्लेखनीय है कि कंट्रोल रूम में डॉ केपी गौतम डीएचओ मोबाइल नम्बर 9179468290 एवं परियोजना अधिकारी शिवप्रसाद सोनी मोबाइल नम्बर 8770299392 को नियुक्त किया गया है।