सीतामढ़ी

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर उनके द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए जा रहे हैं

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर उनके द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए जा रहे हैं

सीतामढ़ी बिहार: इंटर परीक्षा -2024 का सफलतापूर्वक ,शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर उनके द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

आज इंटर परीक्षा के दूसरे दिन जिलाधिकारी, मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा -2024के सफल आयोजन हेतु एवं कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो इस बाबत डीएम और एसपी के द्वारा श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज ,लक्ष्मी हाई स्कूल, ओरिएंटल स्कूल एवं मथुरा हाई स्कूल इत्यादि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।आज पूरे दिन जिलाधिकारी एवं एवं पुलिस अधीक्षक जिला अंतर्गत अवस्थित परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया।

जिलाधिकारी ने परीक्षा के विधि-व्यवस्था को लेकर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार परीक्षा संपन्न कराने हेतु मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है।

सभी एसडीओ,एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा- 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।
अफवाह को बल देने वाले तत्वो को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button