फिक्की द्वारा डिकोडिंग युनियन बजेट २०२४-२५ कार्यक्रम संपन्न
पुणे : फिक्की महाराष्ट्र ने नॉलेज पार्टनर ग्रँट थॉर्नटन भारत की सहयोग से हालही में “डिकोडिंग युनियन बजेट २०२४-२५” इस विषयपर बजट पर विश्लेषणात्मक वेबीनार सत्र का आयोजन किया गया था. इस वेबिनार में फिक्की महाराष्ट्र राज्य परिषद के अध्यक्ष और कायनेटिक ग्रीन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी, हैद्राबाद के चार्टर्ड अकाउंटंट अमित कुमार, ग्रँट थॉर्नटन भारत के इंडिरेक्ट टॅक्स पार्टनर करण कक्कर और फिक्की महाराष्ट्र राज्य परिषद के संचालक दीपक मुखी इनका बजट पर एक प्रेजेंटेशन शामिल था.
.उदघाटन सत्र के बाद सम्पन्न हुए चर्चा सत्र में बिझनेस स्टँडर्ड के कन्सल्टिंग एडिटर तमल बंडोपाध्याय इन्होने कार्यक्रम का समन्वयन किया. इस चर्चासत्र में कार्यक्रम के पैनल के सदस्यों के बीच फिक्की कॅपिटल मार्केट कमिटी के अध्यक्ष और नोवा वन कॅपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील संघाई, फिक्की इकॉनॉमिस्ट फोरम के सहअध्यक्ष और लार्सन अँड टुब्रो के मुख्य अर्थतज्ज्ञ डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, बँक ऑफ बडोदा के मुख्य अर्थतज्ञ मदन सबनवीस, केअरएज ग्रुप की मुख्य अर्थतज्ज्ञ रजनी सिन्हा और स्टँडर्ड चार्टर्ड बँक के साऊथ एशिया इकॉनॉमिक रिसर्च के प्रमुख अनुभूती सहाय इनका समावेश था.