राजकुमारों ने निभाया राजा भैय्या का दायित्व, उत्तर प्रदेश छोड़ अन्य राज्यों में वनी छवि
लखनऊ से धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रतिनिधि
कुण्डा यूपी: राजा भैया के नेतृत्व में संपन्न हुए सामूहिक विवाह में राजा भैय्या के दोनों राजकुमारों ने पिता के दायित्व को बखूबी निभाते हुए दुल्हों का स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ प्रतापगढ़ के विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैय्या और बाबागंज विधायक विनोद सरोज के साथ बारात के स्वागत मे तल्लीनता के साथ नजर आये। सामूहिक विवाह में 101 जोड़ो का विवाह कराया गया। बता दें कि राजा भैय्या द्वारा करवाये जा रहे सामूहिक विवाह की ख्याति उत्तर प्रदेश की सीमाओं को लांघ गया। इस बार हुए विवाहों में
एक बारात मध्य प्रदेश के जबलपुर जनपद से आयी थी। जिससे ये साबित हो गया कि राजा भैया द्वारा करवाए जा रहे सामूहिक विवाह की ख्याति प्रदेश की सीमाओं से बाहर पहुंच चुकी है। बीती रात 2 जोड़ो का निकाह और 99 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे जनसत्ता दल के वरिष्ठ नेता डां. के एन कुलदीप पटेल, उमाशंकर यादव, बब्लू सिंह, संजय सिंह, सुरेश पांडे, मनीष पांडे, चेयरमैन कुंडा शिव कुमार भगवन, लाल बहादुर पांडे, बौवा तिवारी, नजर मुहम्मद, इन्नू भाई, फसादी प्रधान, अनुभव यादव, डब्बू सिंह, सज्जन शुक्ला, प्रमुख बिहार रामचंद्र, प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, हिन्दू नेता राजेश शाहू, छोटे ठाकुर समेत हजारों शुभचिंतक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।