तृतीय पंती लोगों के लिए मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन
पुणे: सहायक आयुक्त समाज कल्याण पुणे, सीवाईडीए पुणे और मंगलमुखी किन्नर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शिविर का आयोजन
डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सामाजिक न्याय भवन पुणे में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सोनल पाटिल, समाज कल्याण सहायक आयुक्त विशाल लोंढे, सेंटर फॉर यूथ डेवलपमेंट एंड एक्टिविटीज पुणे के प्रतिनिधि प्रीतेश कांबले, मिलन लाबड़े और मंगलमुखी किन्नर चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीमती मन्नत आदि उपस्थित थे।
आम लोगों को जीवन जीने के दौरान अपने अधिकारों और मदद के लिए कई बार कानून पर निर्भर रहना पड़ता है। इस अवसर पर श्रीमती पाटिल ने कहा कि तीसरे पक्ष को उनके अधिकार एवं न्याय के लिए निःशुल्क कानूनी सलाह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के माध्यम से सीधे एवं दूरभाष क्रमांक 020-25534881 पर उपलब्ध करायी जायेगी।
श्रीमती मन्नत ने नया आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में सुधार करने, राशन कार्ड बनाने, भारतीय डाकघर की 600 रुपये की दुर्घटना बीमा योजना में नाम दर्ज कराने की जानकारी दी।
सहायक आयुक्त लोंढे ने इस शिविर में उपस्थित तृतीय पंती को मतदाता पहचान पत्र और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी और उनसे मतदान प्रक्रिया में भाग लेने और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया क्योंकि ट्रांसजेंडर लोग पुरुषों और महिलाओं की तरह इस देश के समान नागरिक हैं।
शिविर में उपस्थित तृतीय पंती लोगों को प्रोटीन किट वितरित किये गये।