आदर्श विवाह नीरा गुप्ता के द्वारा सातवां कन्यादान
विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी : कलवार महिला समिति एवं वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ टीम के सहयोग से दहेज मुक्त शादी सम्पन्न
पूर्व निर्धारित योजना के तहत बाईपास रोड पासवान चौक स्थित सब्जी मंडी परिसर में आदर्श विवाह का आयोजन किया गया समाजसेवीयों के सहयोग से आयोजित ईस शादी समारोह में सैकड़ों लोगों ने मोहनी मंडल निवासी वर हरिओम कुमार एवं पासवान चौक निवासी वधु मनीषा कुमारी पुत्री स्व. विनोद पासवान को सप्रेम आशीर्वाद दिया। पूर्व की भांति नीरा गुप्ता ने कन्यादान की रस्म निभाई। निर्धन परिवार के बेटियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर दहेज मुक्त शादी संकल्प का निर्वहन करते हुए इनके द्वारा पिछले चार वर्षों में यह सातवां कन्यादान है। डॉ प्रतिमा आनंद ने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग के जरुरतमंद परिवार के बेटियों की शादी में धन का अभाव बाधक नहीं बने ईस उद्देश्य को लेकर आगे भी हम सभी लोग नीरा गुप्ता के साथ है। वेटरन्स इंडिया पूर्व सैनिक संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया जोड़ी तो विधाता बनाते हैं पर ईस तरह के आयोजन से सामाज में बेहतर संदेश जाता है एवं आपसी समरसता कायम होता है और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है। शादी में शिक्षिका संगीता चौधरी ने लोगों से समन्वय व सहयोग बनाने में अहम भूमिका निभाई।
समारोह को सफल बनाने में शिवहर के पंचायती राज पदाधिकारी रोमन कुमार पासवान, संजीव कुमार, पूर्व सैनिक विरेंद्र यादव, सुनील कुमार सिंह , गौरव कुमार, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के पंकज झा, अशोक कुमार, नूतन देवी, मंजू देवी, मीना देवी, मिथिला देवी, सुमित्रा देवी,अनिल कुमार गुदरी बजार,प्रमोद कुमार, मालती देवी, पुष्पा देवी, दीप्ति सरकार, पूर्णिमा रानी, गोपाल कुमार, पिंकी कुमारी समेत कई अन्य लोगों का सहयोग रहा।