Lakhimpur News: निजी बस से की जा रही थी शराब की तस्करी, 14 पेटी बरामद, चालक-कंडक्टर गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बुधवार को पुलिस ने निजी बस से तस्करी लाई गई अवैध शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।
लखीमपुर खीरी जिले में निजी बस से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। बुधवार को शारदानगर पुलिस ने सूचना पर निजी बस को रोक लिया। बस में तलाशी लेने पर 14 पेटी शराब बरामद हुई। शराब तस्करी के आरोप में बस चालक और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य आरोपी फरार हो गया। अंग्रेजी शराब की खेप निघासन में उतरनी थी।
प्रभारी निरीक्षक शारदानगर ब्रजेश मौर्य ने बताया कि बुधवार देर शाम वह टीम के साथ थाने के पास लखीमपुर-ढखेरवा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। शक के आधार पर निजी बस को रोक कर चेक किया। जांच के दौरान बस की डिक्की में 10 पेटी और गेयर बॉक्स के पास चार पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली। पूछताछ में चालक और परिचालक कोई सही जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने बरामद 348 बोतल अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 72867 रुपये बताई।
बरामद पेटियों में से शराब की कुछ पेटियां मध्य प्रदेश की प्रिंट बताई जा रही है। पुलिस ने बस को सीज करते हुए चालक नरेश गौतम गांव बुद्धापूर्वा थाना निघासन और कंडक्टर सम्मू अली निवासी गदियाना थाना मझगई को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य मोनू द्वारा लखीमपुर से निघासन तक शराब ले जाने की बात पता चली है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है