आगामी ईद ,राम नवमी एवं अन्य पर्व शांतिपूर्ण,सौहार्दपूर्ण ,आपसी भाईचारा के साथ आयोजित हो इस बाबत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी।
डीएम-एसपी ने आगामी पर्व ईद, राम नवमी आदि त्योहारों के अवसर पर विधिव्यवस्था के संधारण एवं शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर दिया कई निर्देश।
सोशल मीडिया पर रखे नजर
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थाना वार की गई दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों/सशस्त्र बलो की हुई प्रतिनियुक्ति
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में आगामी पर्व त्योहार ईद, जानकी नवमी आदि को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति तथा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर बैठक किया। बैठक में ईद एवं जानकी नवमी को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, को निर्देश किया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए ,नजर रखेंगे।सभी अनुमंडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वंय क्षेत्र भ्रमण करते रहेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ विधि व्यवस्था बनी रहे । भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संबंधित यथा जानकी नवमी को लेकर शोभा यात्रा के रूट चार्ट का स्वयं सत्यापन कर रिपोर्ट करेगे। सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने आगामी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर अब तक के कृत करवाई का भी विस्तृत समीक्षा किया। डीएम ने थानावार समीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के आलोक में अब तक उठाये गए कदमो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर प्राप्त सूचनाओं के आलोक में त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओ पर भी कड़ी नजर रखे,साथ ही आवश्यकता महसूस हो तो अपने वरीय पदाधिकारियो से उसे साझा करें। थाना स्तर पर अधिक से अधिक शांति समिति कि बैठक कर जिला मुख्यालय में उसका प्रतिवेदन भेजे। डीएम ने कहा कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग स्निफर डॉग के सहयोग से शराब की धड़ पकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाते रहे । सघन वाहन जाँच भी लगातार चलाते रहने को निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। डीएम ने कहा जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर नजर रखे। कोई भी पदाधिकारी या कर्मी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नही छोड़ेगा।।सभी थानेदार एवं अंचल अधिकारी लगातार आपस मे समन्वय बनाकर रखे। एसपी ने कहा आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतू जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतू जिला साइबर सेल 24 घण्टे कार्य कर रहा है,अगर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले,भड़काऊ आदि मैसेज नजर आए,उसे तुरंत जिला साइबर सेल को सूचित करें।
नियंत्रण कक्ष:– शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यस्था संधारण हेतु जिला आपदा प्रबंधन कोषांग में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नम्बर 06226–250316 है।
।बैठक में एसपी मनोज कुमार तिवारी,उप विकास आयुक्त मनन राम,ओएसडी विकास कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय एसडीओ सदर संजीव कुमार कुमार,एसडीपीओ राम कृष्णा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी बीडीओ,सीओ एवम थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे ।