इटावा

न्यायाधीश ,अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश के निर्देशानुसार यू०टी०आर०सी० रिव्यू कमेटी क्वाटरली कैम्पेजन के संबंध में विजिटिंग / पैनल लायर्स व जेल विजिटिंग पराविधिक स्वंयसेवकगण के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

 

जनपद न्यायाधीश ,अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश के निर्देशानुसार यू०टी०आर०सी० रिव्यू कमेटी क्वाटरली कैम्पेजन के संबंध में विजिटिंग / पैनल लायर्स व जेल विजिटिंग पराविधिक स्वंयसेवकगण के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

विशाल समाचार संवाददाता इटावा: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में एवं इटावा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश के निर्देशानुसार यू०टी०आर०सी० रिव्यू कमेटी क्वाटरली कैम्पेजन के संबंध में विजिटिंग / पैनल लायर्स व जेल विजिटिंग पराविधिक स्वंयसेवकगण के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय परिसर में तथा जेल पराविधिक स्वयंसेवकगण के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यकम का आयोजन केन्द्रीय कारागार में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसंबंधित उपस्थित रहे। उक्त कार्यकम में श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव-प्रथम, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा, श्री नीरज कुशवाहा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, इटावा, श्री रामधनी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार, इटावा व श्री विवेक कुमार मधेसिया सहायक आचार्य, चौ० चरण सिंह विधि महाविद्यालय, हैवरा इटावा द्वारा दिनांक 14/04/2024 को माननीय न्यायालयों द्वारा प्रतिपादित विधि व्यवस्थाओं के अनुकम में बंदियों के अधिकार व उनकी रिहाई के मार्ग सुगम होने के संबंध में जेल विजिटिंग पैनल अधिवक्तागण व कारागार के पराविधिक स्वंयसेवकगण की भूमिका के संबंध विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बंदियों की रिहाई का मार्ग सुगम होने के संबंध में यू०टी०आर०सी० की प्रथम बैठक माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुकम में जनपद न्यायालय, इटावा में दिनांक 15/04/2024 को आयोजित की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button