सीतामढ़ी

जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श हॉल में भीषण गर्मी,हिट वेब (लू) एवं अगलगी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई

जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श हॉल में भीषण गर्मी,हिट वेब (लू) एवं अगलगी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई

कुणाल किशोर सीतामढ़ी:जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श हॉल में भीषण गर्मी,हिट वेब (लू) एवं अगलगी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में डीडीसी ,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ,नगर आयुक्त ,प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ,सभी प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी ,सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

बैठक मे भीषण गर्मी एवं लू (हीट वेव)तथा आगजनी आपदा की रोकथाम से संबंधित तैयारी की समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी महत्वपूर्ण विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।बढ़ते तापमान एवं लू के संभावित प्रकोप को देखते हुए पीएचइडी, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग,जन संपर्क विभाग,पशुपालन,विद्युत, श्रम विभाग,ग्रामीण विकास ,नगर निगम एवं निकायों को अलर्ट मोड में रहने को निर्देशित दिया गया। नगर निगम को शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर स्थानीय निकायों द्वारा प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों ,रेफरल अस्पतालों ,सदर अस्पताल,और अनुमंडलीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में लू एवं अगलगी से प्रभावितों के इलाज हेतु विशेष व्यवस्था कर ली जाए। अत्यधिक गर्मी से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें एवं लू से पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए। वही पीएचईडी को खराब पड़े
चापाकलों की शीघ्र मरम्मती करने का आदेश दिया गया। इस तरह आईसीडीएस, सूचना जन संपर्क विभाग ,शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग तथा अन्य विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि विभिन्न माध्यमों से भीषण गर्मी , अगलगी एवं लू से बचाव के मद्देनजर व्यापक प्रचार– प्रसार करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि बढ़ते तापमान के मद्देनजर डिहाइड्रेशन की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट सभी पीएचसी को उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दैनिक अनुश्रवण किया जाए साथ ही प्रतिवेदन भी दैनिक रूप से उपलब्ध कराया जाए।

वही बैठक में बढ़ते तापमान के मद्देनजर एईएस/चमकी बुखार की संभावना को देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है।।सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर नियमित रूप से बैठक कर एईएस/ चमकी बुखार से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button