दिबियापुर के पहले निशुल्क ओपन जिम की शुरूआत
विकास वैली रिसोर्ट में खुले ओपन जिम में लगे उपकरण।
विशाल समाचार संवाददाता औरैया/दिबियापुर: दिविया पुर विकास वैली रिसोर्ट में अब पहले ओपन जिम का हुआ उद्घाटन।जिम के संचालक सुनील सिंह चौहान ने मिडिया को दी जानकारी में बताया है।कि अब दिबियापुर के लोग स्वस्थ रहने के लिए ओपन जिम में निशुल्क कसरत कर सकेंगे। दिबियापुर के पहले निशुल्क ओपन जिम का शुभारंभ रेलवे पावर हाउस के पास स्थित विकास वैली रिसोर्ट में किया गया।
निशुल्क ओपन जिम का शुभारंभ करते हुए विवेकानंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह ने कहा कि प्रतिदिन कसरत और योग करके हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। निशुल्क ओपन जिम की शुरूआत दिबियापुर वासियों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका और सहायक होगा। निशुल्क ओपन जिम लगाने वाले समाजसेवी जिम संचालक श्री सुनील सिंह चौहान ने बताया कि निशुल्क ओपन जिम में कसरत करने का समय सुबह छह बजे से नौ बजे तक और शाम पांच बजे से आठ बजे तक रखा गया है। उद्घाटन के समय सुनील सिंह चौहान के साथ राजेश कुमार अग्निहोत्री, अरुण त्रिपाठी, डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला, मनमोहन सिंह सेंगर, धर्मेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप सिंह सिसोदिया, डॉ. अनिरुद्ध प्रताप सिंह आदि मौजूद उपस्थिति थे।