समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता:समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति अधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी ,सभी एमओ सभी एजीएम और उपस्थित ट्रांसपोर्टर्स को
चेताया कि जिले में पीडीएस दुकानों के माध्यम से चल रहे राशन वितरण से संबंधित मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि न केवल जिला स्तरीय टीम गठित कर औचक निरीक्षण कराया जाएगा बल्कि स्वयं मेरे द्वारा भी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर खाद्यान्न की उपलब्धता एवं उसके वितरण की जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही की सूचना मिलती है तो जांचोंप्रांत दोषी पाए जाने वाले संबंधित हर स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी नपेंगे। खाद्यान्न वितरण को लेकर विभिन्न प्रखंडों के साथ टैग किए गए गोदामों एवं टैग किये गए ट्रांसपोर्टरस की समीक्षा के क्रम में उपस्थित ट्रांसपोर्टर्स को चेतावनी दी कि ससमय खाद्यान्न को संबंधित डीलर्स को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उसे लाभुकों को वितरित किया जा सके।निर्देश दिया कि इस संबंध में जिन ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा कोताही बरती जा रही है उनके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करें। उक्त निर्देश उन्होंने डीएम एसएफसी को दिया साथ ही आश्चर्य भी प्रकट किया कि अभी तक ऐसे ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने डीएम एसएफसी को सख्त निर्देश दिया कि कार्य शैली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने उपस्थित वरीय पदाधिकारी यथा;- जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला सहकारिता अधिकारी एवं डीएम एसएफसी तथा उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण पर सतत नजर बनाए रखें एवं लगातार मॉनिटरिंग करें तथा आम लोगों के समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं ताकि उक्त योजना का क्रियान्वयन का लाभ आम- अवाम को मिल सके। जिलाधिकारी के द्वारा खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण ,गोदाम की स्थिति, ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों की संख्या एवं उनके द्वारा ससमय डीलर्स को खाद्यान्न की उपलब्धता कराई जा रही है या नहीं इत्यादि बिंदुओं के आलोक में विस्तृत समीक्षा की एवं कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसी स्थिति में हर जरूरतमंद को इसका लाभ शत -प्रतिशत मिले। इसमें किसी भी स्तर पर चूक पर सख्त कार्रवाई की जा एगी। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम एवं जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह,एसडीओ पुपरी एवं बेलसंड भी उपस्थित थे।