पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ पात्र रोगियों को दें – कलेक्टर
एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ देने की समयबद्ध प्रक्रिया तय करें – कलेक्टर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आयुष्मान कार्डधारी रोगी तथा गंभीर रोगियों को आवश्यक होने पर एयर एंबुलेंस की सुविधा दें। इसके लिए जिला स्तर पर समयबद्ध प्रक्रिया की निर्धारित करें। जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज में इसके लिए नोडल अधिकारी तैनात करें। रोगी को उपचार की तत्काल सहायता प्राप्त हो सके इसके लिए प्रक्रिया तत्काल पूरी कराकर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएं। जो भी गंभीर रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति हो उसे पीएम श्री एंबुलेंस सेवा का लाभ देना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे हर पात्र रोगी इसका लाभ ले सके। आयुष्मान कार्डधारी रोगी को राज्य के भीतर और बाहर सभी सरकारी अस्पतालों में एयर एंबुलेंस से नि:शुल्क परिवहन की सुविधा है। दुर्घटना अथवा प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुसंशा पर कलेक्टर द्वारा संभाग के अंदर के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी। संभाग के बाहर के अस्पतालों के लिए आयुक्त स्वास्थ्य मंजूरी देंगे। एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने से गंभीर रोगियों के उपचार में देरी नहीं होगी। बैठक में मेडिकल कालेज के डीन डॉ अग्रवाल ने एयर एंबुलेंस की सुविधा देने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, डॉ एमएल गुप्ता, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
।