जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें सभी प्रखंड से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं सभी डेवलपमेंट पार्टनर उपस्थित थे।बैठक में स्वास्थ संबंधित सभी प्रखंडों का एचएमआईएस के डाटा को लेकर बात किया गया। जिन प्रखंडों का डेटा संतोषजनक नहीं पाए गए उन प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपेक्षित सुधार करे और कार्य में लापरवाही न बरतें। इस क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा परसौनी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 15 जुलाई तक अस्पताल को नए भवन में स्थांतरित करना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि *अपने– अपने प्रखंड अंतर्गत चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर उचित कारवाई करते हुए उसे बंद कराए , लगातार छापेमारी की जाए, अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पर विशेष नजर रखे ताकि लिंग परीक्षण पर रोक लगाया जा सके। बिना निबंधन के चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाए। सदर अस्पताल में प्रतिदिन किए जाने वाले अल्ट्रासाउंड की संख्या में अपेक्षित वृद्धि करें। संस्थागत प्रसव में सुधार लाने के लिए सभी आशा के पिछले तीन माह के प्रसव रिकॉर्ड चेक करते हुए उन पर उचित कारवाई करने की बात कही गई* साथ ही सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न योजनाओं से लोगो को अवगत कराते हुए समाज को जागरूक करने की बात कही गई। सदर उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे अपने अस्पताल से मिलने वाली सेवाओं में सुधार लाए साथ ही साथ अल्ट्रासाउंड होने की संख्या में वृद्धि लाये। 27 जून से होने वाली जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को लेकर सभी प्रखंडों को अवगत कराया गया और उसे सफल बनाने हेतु निर्देश भी दिया गया। एनीमिया मुक्त भारत, संस्थागत प्रसव, बच्चों का 100% टीकाकरण इसके साथ-साथ एंबुलेंस की फैसिलिटी सभी अस्पताल में हो और कालाजार मलेरिया पलेरिया के साथ-साथ स्वास्थ्य उप केंद्र का भी संचालन सही ढंग से हो इसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।लो लैंड एरिया पर विशेष नजर रखने की बात कही गई। डेंगू को लेकर आम आवाम को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। डेंगू, कालाजार ,मलेरिया, ए ई इस/जे ई इत्यादि की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही सभी विभाग को निर्देश दिया गया कि इस पर ध्यानपूर्वक कार्य करें और समय पर रिपोर्टिंग करते रहे। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ के के झा, डीएस डॉ सुधा झा, डीआईओ डॉ मुकेश कुमार,एनसीडीओ डॉ सुनील सिन्हा, DVBDCPO डॉ आर के यादव, डी पी आर ओ कमल सिंह, डीपीएम असित रंजन, डीएम&ई संतोष कुमार, पिरामल फाउंडेशन से डिस्टिक लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज,रोहित कुमार,दुर्गा प्रसाद WHO एसएमओ डॉ हरी तेजा यूनिसेफ एसएमसी नवीन कुमार श्रीवास्तव पी एस आइ इंडिया से विनय कुमार सिंह,अनुज कुमार, सभी बी एच एम, बी सी एम सहित अन्य उपस्थित रहे।