रेलवे स्टेशन पर रोज घूमती थीं 3 ‘लड़कियां’, GRP वालों ने रोककर पूछा- कौन हो तुम लोग, फिर जैसे ही पता चला तो…
अजमेर रेलवे स्टेशन पर सजधज कर तीन लड़कियां अक्सर घूमती रहती थीं. वह हर दिन मेकअप लगाकर स्टेशन पर घूमती और ट्रेनों में चढ़ जाती थीं. इससे लोग परेशान हो गए. इसके बाद जीआरपी वालों की शक हुआ. उनसे रोककर पूछा कि आप कौन हैं. फिर जो सच्चाई सामने आयी पुलिस के होश उड़ गए.
विशाल समाचार संवाददाता ,अजमेरः राजस्थान के अजमेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां रेलवे स्टेशन पर सजधज कर 3 लड़कियां अक्सर घूमती रहती थीं. वह आए दिन मेकअप लगाकर प्लेटफॉर्म पर टहलती रहती थीं. उनकी हरकतों से लोग परेशान हो गए थे. ऐसे में जीआरपी पुलिस तक शिकायत पहुंची. जीआरपी की टीम ने बीते दिन उनको फिर रेलवे स्टेशन पर देखा. उनसे पूछा तुम कौन, तो बोलीं कि हम किन्नर हैं. इसके बाद थाने ले जाकर पूछताछ में जो सामने आया उससे जीआपी टीम भी हैरत में पड़ गई.
अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस को ट्रेने में यात्री की तरफ से शिकायत मिल रही थी. ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को तीन किन्नर परेशान किया करते थे. लोगों ने रुपये मांगा करते थे. इससे परेशान कई लोगों की शिकायत पर जीआरपी ने कार्रवाई की. इसमें तीनों किन्नरों को पकड़ लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वो किन्नर नहीं बल्कि पुरुष हैं. नकली किन्नर बनकर अवैध वसूली करते थे. जीआरपी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अजमेर जीआरपी ने अवैध वसूली करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह सभी युवक नकली किन्नर बनकर ट्रेनों में अवैध वसूली का काम कर रहे थे. जिसकी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इसके बाद जीआरपी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तीनों नकली किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है. अजमेर की राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से अवैध वसूली व परेशान करने वाले तीन नकली किन्नर को पकड़ा है.
जीआरपी पुलिस ने उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है. थानाप्रभारी अनिल देव ने बताया कि सोमवार शाम महिलाओं की वेशभूषा में यात्रियों को परेशान करने वाले नकली किन्नर रूपनगढ़ मोतीपुरा के रहने वाले अर्जुन गुर्जर उर्फ सोना गुर्जरी, नगरा बैरवा बस्ती के रहने वाले राहुल कुमार उर्फ रोनिका बैरवा और मांगलियावास कोटाज के रहने वाले करण सिंह रावत उर्फ पायल को पकड़ लिया है. तीनों को गिरफ्तार कर पाबंद की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में सिपाही मानसिंह और सुमेरचंद शामिल है.