250 मास्क डाॅक्टर अरूण शाह फाउंडेशन एवं पूर्व सैनिक संगठन वेटरन इंडिया की ओर से
विशाल समाचार टीम विहार
बिहार/मुजफ्फरपुर :डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन सह पूर्व सैनिक संगठन वेटरन इंडिया के जागरूकता अभियान रथ द्वारा ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमन्दो को निशुल्क मास्क व साबुन बांटने का कार्य किया जा रहा है। तथा उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। अभियान के छठे चरण में जिला बोचहां प्रखंड के नरकटिया पंचायत में लगभग 200 तथा नरमा पंचायत में लगभग 250 लोगों को निशुल्क मास्क एवं साबुन का मुफ्त में वितरण किए गए। साथ वहां के सभी लोगों के बीच कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की भी जानकारी दी।और साथ में एक हैंड बिल भी लोगों को दिया गया। साथ में कोरोना वैक्सीन के प्रति भी जागरूकता संदेश दिया गया। ताकि लोग स्वतः वैक्सीन के लिए आगे आए
दोनों ही पंचायत में जल्द ही 45 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एक वैक्सीन शिविर होने वाली है जाएगा। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में वेटरन इंडिया जिला अध्यक्ष कुमार मदन के साथ साथ सुरेश माझी, राधे मंडल पूर्व मुखिया नरमा, जुनैद आलम उप मुखिया नरकटिया, अनिल कुमार, राजू मंडल, कन्हाई सिंह, पप्पू यादव, मोहम्मद तम्मन्ना, आदि उपस्थित थे.