MaharashtraPune

प्रभाग क्रमांक 20 अ ताडीवाला रोड में ड्रेनेज पाइप लाइन का काम प्रगति पर :प्रदिपभाऊ गायकवाड

प्रभाग क्रमांक 20 अ ताडीवाला रोड में ड्रेनेज पाइप लाइन का काम प्रगति पर :प्रदिपभाऊ गायकवाड

वाडिया:प्रभाग क्रमांक 20 अ ताडीवाला रोड के लोकप्रिय पुणे महानगरपालिका के नगरसेवक एवं स्थाई समिति के सदस्य
प्रदिपभाऊ गायकवाड
ने अपने प्रभाग क्रमांक 20 अ में सबसे बढी ड्रेनेज पाइप लाइन का कार्य ताडीवाला रोड पुलिस चौकी ,ललकार मित्र मंडल से लेकर सब्जी मंडी से गुजरती हुई
राजगुरु चौक पर्यत ड्रेनेज पाइप लाइन डालने का कार्य तेजी से शुरू किया है। मानसून को मध्ये नजर देखते हुए कार्य प्रगती शील पर है।

इसके अलावा हम बताते हैं।
कि जगह जगह,पानी के लिए हैंडपंप लगवाएं,जगह पानी पीने की पानी की पाइप लाइन भी डालने का भी कार्य प्रगती पर किया है।
अतःप्रभाग में जगह जगह चौराह , गलियों मुल्लों में मरकरी लाइट भी लगवाई है जिससे लोगों को रात में प्रकाश उजाला मिल सके
प्रदिपभाऊ गायकवाड के वारे हमारे विशाल समाचार संवाददाता ने प्रभाग 20 के स्थानीय लोगों से संवाद किया तो लोगों ने क्या कहा जानें उनके वारे में!
हमारे प्रदिपभाऊ गायकवाड हमारे बीच सुख दुःख , हर समस्या में चाहे रात हो या दिन अगर प्रभाग से छोटा भी बच्चा या महिला या पुरुष काल कर दें ।
तो तुरंत उसका फोन रिसीव कर समस्या का समाधान निकाल देते हैं।
हमारे प्रभाग में से किसी भी प्रकार की उनसे प्रभाग के लोगों में शिकायत नहीं है। भाऊ सभी के साथ एक समान तरीके से काम करते हैं।

प्रभाग की हर समस्या जैसे , शौचालय,पानी ,बिजली,रोड,
हाॅस्पिटल, महिलाओं की संजय गांधी निराधार पैसिन योजना , महिलाओं को शिलाई प्रशिक्षण,आदि जैसे सभी कार्य प्रभाग में किए हैं और
इसके अलावा पिछले वर्ष से लाॅकाडाऊन से कोरोना महामारी में तमाम गोर गरीब जरूरतमंदों मजदूर ,घर काम करने वाली महिलाएं ,मकान बनाने वाले मजदूर मिस्त्री, रिक्शा चालकों को भी मुफ्त राशन बांटने का कार्य भी कर रहे हैं। साथ ही वैक्सीनेशन नोदणीं का भी कार्य किया जा रहा है। हमारे प्रभाग के सभी लोगों प्रदिपभाऊ गायकवाड से खुश हैं।

इसके पहले कितने नगरसेवक चुनकर आने के बाद पहिचानते भी नहीं। नहीं कुछ कार्य करते हैं।

कुछ महिने पूर्व प्रभाग में शूरवीर मित्र मंडल से लेकर भीम डोला युवक मंडल तक का क्रांक्रीट सडक का भूमिपूजन स्थानीय महिलाओं और लोगों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया था।
उस मौके पर स्थानीय लोगों और महिलाएं भारी मात्रा उपस्थित थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button