फीड द नीड टीम द्वारा गोर गरीब जरूरतमंद लोगों को मदत:
देवेन्द्र सिंह संवाददाता पुणे
वाडिया: पिछले वर्ष से देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।और इस विकट परिस्थिति के समय में अनेक सामाजिक संस्थाएं अपने स्तर से गोर गरीब जरुरतमंदों को मदत पहुंचा रहें हैं। ऐसे कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए फीड द नीड टीम ने ताडीवाला रोड परिसर की समस्या को देखते हुए ।
क्यों कि कोरोना के प्रादुर्भाव से ताडीवाला रोड परिसर में बहुत सारे लोक मोलमजूरी का काम करते थे उनके हाथो को अभी काम भी नही है।इस लिए उनकी उपजीविका का साधन नही है। ऐसे कुछ मोलमजुरी करने वाले गोर गरीब जरूरतमंद लोगो को (पुणे फीड द नीड टीम) की तरफ से मुफ्त में रेशनिंग किट वितरण किए-कराए है।
इस कोरोना महामारी के समय में यह पुण्य काम में अमृता दीदी का विशेष योगदान दे रही है।
विशेष कर आपको वता दें।कि आजतक फीड द नीड टीम की तरफ से सैकडो गोर गरीब जरूरतमंद लोगों को रेशनिंग किट। मुफ्त में वितरण किए जा चुके हैं।
सिर्फ किट ही नही वल्कि भोजन भी वितरण किया जा रहा है।
इस प्रकार की जानकारी फीड द नीड टीम की अमृता दी ने एक संक्षिप्त मुलाकात में हमारे विशाल समाचार संवाददाता को जानकारी दी ।और उन्होंने बताया है कि हमारा यह कार्य जारी है।
जहां भी हमें मालूम पड़ता है कि गोर गरीब भूखा एवं उसके पास उसकी उपजीविका का साधन नही है।तो हमारी टीम उसको राशन किट देते हैं.