बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकीय, महाविद्यालय महिला छात्रावास परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया
विशाल समाचार संवाददाता इटावा : – माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्तर प्रदेश शासन श्री योगेंद्र उपाध्याय जी द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकीय, महाविद्यालय महिला छात्रावास परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
माननीय मंत्री जी द्वारा हरी संकरी के पौधे को लगाया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा एनसीसी के बच्चों को पौधे वितरण किए गए। माननीय मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लिया गया है, हम सभी को एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उसकी देखरेख करना भी हमारा कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि जल है तो कल है इसकी गंभीरता को गहराई से समझना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमें जिम्मेदार नागरिक की तरह बनना चाहिए कभी हमारा देश आगे जाएगा। उन्होंने जल बचाओ, नल बचाव एवं आने वाले कल को बचाने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदोरिया जी द्वारा बालम खीरा पौधे को लगाया गया।
नोडल अधिकारी अभिषेक प्रकाश सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश शासन ने भी एक पेड़ मां के नाम की थीम पर नीम के पेड़ को लगाया ।
जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा पाकड़ के पौधे को लगाया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा भी एक पेड़ मां के नाम लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ,पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सामाजिक निदेशक वानिकी अतुलकांत शुक्ला ,जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राएं एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।