राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ,पुणे कैंटोमेंन्ट विधानसभा कार्याध्यक्ष प्रीतीकेश चव्हाण के जन्म दिवस पर रक्त दान शिविर का आयोजन:
देवेन्द्र सिंह तोमर संवाददाता पुणे
पुणे: देश मे पिछले वर्ष से कोविड महामारी फैली हुई है ।इस समय देश प्रदेश के जिले विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। हाॅस्पिटलों में बेड नही तो कही आंक्सीजन नही तो कही वैलटीलेटर नही तो कही दबाईयां नही लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध भी नही हो रहा है । जटिल समस्या को देखते हुए। देश के नेता शरदचन्द्र जी पवार ,के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से संपूर्ण महाराष्ट्र व पुणे शहर में जगह जगह रक्तदान शिविरों के आयोजन किए जा रहे हैं।
कोविड महामारी के दौरान
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पुणे वार्ड नंबर 19 के कार्याध्यक्ष प्रीतिकेश चव्हाण के जन्म दिवस के अवसर पर पुणे कैंटोमेंन्ट विधानसभा क्षेत्र की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्तदान शिविर का उद्घाटन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत दादा जगताप के द्वारा किया गया था।
रक्तदान से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है।और जिन रक्तदान वीरों ने अपना रक्तदान किया उन शूर वीर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए। उस समय प्रमुख उपस्थिती बालासाहेब बोडके पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष,महेश हांडे शहर अध्यक्ष राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस,
आझम गोडाकुवाला शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक,आनंद सावणेअध्यक्ष पुणे कैंटोमेंन्ट विधानसभा क्षेत्र ,फिरोज तंबोली वार्ड अध्यक्ष 19,बालासाहेब आहेर,,हरीशजी लड़कत,नरेशजी पगडाल्लू,मन्नूजी कागडा,साकीभाऊ गायकवाड
,संजयजी गायकवाड,आनंद भगत ,विक्रम मोरे,इस्ताईक माली
,आदिल सैयद ,हर्षल अप्पा बोडके ,फिरोज तंबोली पुणे कैंटोमेंन्ट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.