इटावा
CHC का खेल निराला, सफेद वस्त्र में बैठे काले….!आखिर कैसे होगा गरीबों का भला……...?
विशाल समाचार संवाददाता इटावा:स्वास्थ्य विभाग की लीपापोती कार्यवाही और लगातार CHC केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक जेबें भरने का काम। ऐसे ही बदस्तूर चलता रहेगा….. अब तो स्वास्थ्य सेवा राम भरोसे , कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है..?
सीएमओ साहब की कुंभकर्ण की नींद और बॉस का औदा जिसके चलते शायद ही किसी स्वास्थ्य कर्मचारी पर कोई कार्यवाही भी हो…… अब तो हद तब हो गई जब बॉस के संरक्षण में रहने वाले लोग कहें की उनका कुछ नही होगा..
मामला चाहे CHC भरथना का हो चाहे CHC राजपुर चकरनगर का चाहे CHC इटावा ! जहां पर गरीबों की कमाई का बड़ा हिस्सा गरीब को सरकारी अस्पताल के स्टाफ को देना पड़ता है तब जाके कहीं उनको इलाज में लापरवाही से बचाता है…..
एक ओर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अपने विभागीय लोगों पर सपने संजोए बैठे है की सरकार संचालन में स्वास्थ्य विभाग सबसे बेहतर मुद्दा हो पर यहां स्वास्थ्य के सौदागर अपनी मर्यादाएं भूल गरीबों को लूटने का कार्य कर रहे है……
कुछ डॉक्टरों/स्टाफ के चलते अधिकारियों के चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार बदनाम होता आया है….
भरथना में एक स्वास्थ्य कर्मी महिला द्वारा डिलेवरी के नाम पर 5000 रुपए मांगना हो जिसका वीडियो वायरल होना………. खास बुलेटिन में देखें पूरी रिपोर्ट !
राजपुर चकरनगर में ब्लड टेस्ट से लेकर डिलेवरी तक फार्मासिस्ट द्वारा रुपए लेना और बचे हुए पैसे बाद में देने की बात का वीडियो/ऑडियो वायरल होना……..खास रिपोर्ट मे देखें पूरी खबर
*देखें स्वास्थ्य विभाग की लीपापोती कार्यवाही के बाद डॉक्टरों की लूट का पूरा खेल….. खास बुलेटिन मे..*