समाहरणालय सीतामढ़ी
जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के तत्वावधान में ब्रजपात,सर्पदंश एवं बाढ़ से बचाव को लेकर ग्राम स्तर पर आम जनमानस को जागरूक करने के मद्देनजर विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे
विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी:जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के तत्वावधान में ब्रजपात,सर्पदंश एवं बाढ़ से बचाव को लेकर ग्राम स्तर पर आम जनमानस को जागरूक करने के मद्देनजर विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इस कड़ी में आज नुक्कड़ नाटक की टीम को जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों से संबंधित ग्रामों के लिए रवानगी की गई। उक्त टीम के द्वारा जिले के सभी 17 प्रखंडों के कुल 30 गांवों में बज्रपात,सर्पदंश एवं बाढ़ से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं बेहतर प्रबंधन हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के मद्देनजर समुदाय/ पंचायत में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज नुक्कड़ नाटक के टीम को सभी प्रखंडों के चिन्हित गांवों की ओर रवाना किया गया जहां उनके द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को वज्रपात, सर्पदंश एवं बाढ़ से बचाव /सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव स्तर पर डूबने से बचाव एवं ब्रजपात होने पर सामुदायिक स्तर पर संवेदीकरण कार्यक्रम भी अंचल वार चलाए जाएंगे।
मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री बृज किशोर पांडे, जिला भुअर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा आपदा प्रबंधन प्रशाखा के कर्मी उपस्थित थे।