सांसद एवं विधायकगणों के साथ सिंचाई निरीक्षण गृह में बैठक आयोजित की गई: जिलाधिकारी अवनीश राय व पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा : सांसद एवं विधायकगणों के साथ सिंचाई निरीक्षण गृह में बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिनांक 23.08.2024 से 31.08.2024 के मध्य होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पारदर्शिता के साथ कैसे सम्पन्न करायी जाये, इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रत्येक उपस्थित राजनैतिक प्रतिनिधि ने अपने-अपने क्षेत्र से सम्बधित समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा। जिसमें सैदपुर गांव में बनी डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर समस्या, मलाजनी ग्राम पंचायत में पेयजल की टंकी की समस्या, जिले के कुछ थानों में सी०यू०जी० नम्बर संबंधित समस्या, सण्डे मार्केट में अवैध तहबाजारी वसूलने ,टूरिस्ट बसों में मानक से अधिक यात्रियों को ले जाने तथा विद्युत की अवैध वसूली और विद्युत बिल समय से न जमा करने आदि मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सांसद जितेन्द्र सिंह दोहरे , प्रदीप शाक्य जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अनुराग त्रिपाठी प्रतिनिधि गीता शाक्य राज्य सभा सांसद ,श्रीमती सरिता भदौरिया विधायक सदर , जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित समस्त जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।