सीतामढ़ी जिला में विज्ञापन संख्या 01/ 2009 एवं विज्ञापन संख्या 02/2011 के आलोक में जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक सक्षमता की जांच प्रक्रिया की शुरुआत 2–09–24 से होनी थी।
आज सुबह हुई बारिश के कारण ट्रैक गिला होने के स्थिति में तथा फील्ड में पानी के जमाव एवं मौसम विभाग के द्वारा बारिश के पूर्वानुमान के बाद 02 एवं 3 सितंबर 2024 को आयोजित की जाने वाली शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा अब 05 सितंबर 2024 को रिजर्व डे के दिन आयोजित की जाएगी। ऐसा निर्णय अभ्यर्थियों के सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए लिया गया।
(विज्ञापन संख्या–01/2009)
02–09–24 सोमवार को डुमरा, बेलसंड परसौनी,
03–09– 2024 मंगलवार को बथनाहा, रुन्नीसैदपुर, पुपरी, नानपुर, बोखड़ा , चुरौत, सीतामढ़ी शहरी एवं बाजपट्टी
2 और 3 सितंबर 2024 को उपरोक्त प्रखंडों में से संबंधित आयोजित की जाने वाली शारीरिक सक्षमता परीक्षा अब 5 सितंबर 2024 को पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी।
इसके पूर्व आज पुलिस लाइन के सभा कक्ष में उक्त बहाली प्रक्रिया के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा अन्य कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। निर्देश दिया गया कि बहाली प्रक्रिया के सफलतापूर्वक आयोजन के निमित पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।हर पहलू को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ शांतिपूर्ण, पारदर्शी नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करें।