इटावा

सेवा चयन आयोग लखनऊ के माध्यम से विभिन्न विभागों के चयनित 1335 नव चयनित अभ्यर्थियो के नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया 

सेवा चयन आयोग लखनऊ के माध्यम से विभिन्न विभागों के चयनित 1335 नव चयनित अभ्यर्थियो के नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया 

 

विशाल समाचार संवाददाता इटावा : लाइव टेलीकास्ट  मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के माध्यम से विभिन्न विभागों के चयनित 1335 नव चयनित अभ्यर्थियो के नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में  सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया  की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में 03 नव चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्त पत्र दिए गए । जिसमें 02 अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण तथा 01 इटावा प्रखंड निचली गंगा नहर को नियुक्ति पत्र दिये गये।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने सभी नवनिर्मित अभर्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभागार में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना एवं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण भी देखा।

विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपको सरकारी सेवा करने का अवसर मिला है आप तन मन से मेहनत करें । उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग के कार्य को ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि आप सभी को जीवन को साकार करने का अवसर मिला है,आप सभी बिना रिश्वत और भेदभाव से यहां तक आए हैं आपको अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी एवं सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी को बहुत ही मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करके अपनी छवि को बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप सभी मेहनत करेंगे तो फल आपको अवश्य मिलेगा।

उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, एसडीएम सदर ,विक्रम सिंह राघव तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button