इटावा

लोक अदालत में निस्तारित वादों ने तोडे अभी तक के सारे रिकॉर्ड, 119594 मामले हुए निस्तारित

लोक अदालत में निस्तारित वादों ने तोडे अभी तक के सारे रिकॉर्ड, 119594 मामले हुए निस्तारित

विशाल समाचार संवाददाता इटावा 

लोक अदालत में निस्तारित वादों ने तोडे अभी तक के सारे रिकॉर्ड, 119594 मामले हुए निस्तारित जो अभी तक इटावा जनपद में लोक अदालत में निस्तारित हुए वादों में सर्वाधिक है।

 

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्री चवन प्रकाश की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज प्रथम श्री एहसान हुसैन व स्पेशल जज (ई०सी० एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री संजय कुमार चतुर्थ एवं अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव तथा जनपद के समस्त अधिकारीगण के सतत प्रयास से जनपद न्यायालय, इटावा व समस्त राजस्व न्यायालयों एवं समस्त विभागों में परस्पर सहयोग से आज दिनांक 14/09/2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

 

सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री चवनप्रकाश द्वारा दीप प्रज्जवलन कर व माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर लोक अदालत को शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त जिला बार एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री अनिल गौड व महामंत्री श्री देवेन्द्र पाल एवं सिविल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। उक्त लोक अदालत में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा सभाजन को अधिक से अधिक हिन्दी भाषा में ही न्यायिक कार्य करने व राजभाषा का सम्मान एवं संवर्धन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर अन्य न्यायिक अधिकारीगण व जिला बार के अध्यक्ष द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त कर राष्ट्रीय हिन्दी दिवस की महत्वता का व्याख्यान किया गया।

 

उक्त लोक अदालत में सकल रूप से 119594 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें

 

से आर्बिट्रेशन के वादों में मााननीय जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश द्वारा 04, अपर जिला जज प्रथम श्री अहसान हुसैन द्वारा 01. अपर जिला जज सप्तम श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा 04 व अपर जिला जज कोर्ट सं० 09 श्री अंकुर शर्मा द्वारा 01, इस प्रकार कुल 10 वादों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० श्रीमती ब्रजेश सिंह द्वारा 59 वादों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती कल्पना द्वितीय द्वारा 39 वैवाहिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्री-लिटिगेशन स्तर के दाम्पत्य विवादों में कुल 03 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण श्रीमती कल्पना द्वितीय तथा मध्यस्थ अधिवक्ता श्री राजीव दीक्षित की पीठ द्वारा किया गया तथा कुल 09 जोडो की साथ विदाई करायी गयी। सी०जे०एम० श्री नीरज कुशवाह व अन्य मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 8774 फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया।

 

अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों व बैंको से सम्बन्धित प्री लिटिगेशन के 110459 वाद निस्तारित किए गए जिनमे 426026657/-रू० वसूल किए गए। प्री-लिटिगेशन तथा लम्बित वादों का निस्तारण करते हुए सकल रूप से 472990325/-रू0 वसूल किए गए। इस लोक अदालत में विभिन्न दूर-सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोगों को बैंकों के ऋण के भुगतान के संबंध में अच्छी छूट दी गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण सहित काफी संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button