उक्त योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थी के पास कम से कम 02 दुधारू पशु एवं न्यून्तम 0.1 हे० एवं अधिकतम 0.5 हें० भूमि पर चारा उत्पादन करने हेतु निःशुल्क 02.5 किग्रा0 बरसीम प्राप्त करने हेतु अपने नकटवर्ती पशु चिकित्सालय पर आधार कार्ड एवं खतौनी के साथ उपस्थिति होकर उक्त योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जायेंगे
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में “अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम” (राज्य योजना) के अन्तर्गत रबी फसल हेतु लघु/सीमांत कृषकों/पशुपालकों का चयन किया जाना है। उक्त योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थी के पास कम से कम 02 दुधारू पशु एवं न्यून्तम 0.1 हे० एवं अधिकतम 0.5 हें० भूमि पर चारा उत्पादन करने हेतु निःशुल्क 02.5 किग्रा0 बरसीम प्राप्त करने हेतु अपने नकटवर्ती पशु चिकित्सालय पर आधार कार्ड एवं खतौनी के साथ उपस्थिति होकर उक्त योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु दिनांक 30.09.2024 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। लाभार्थियों के चयन को जिलास्तरीय गठित समित द्वारा अन्तिम रूप प्रदान किया जायेगा।