Madhya Pradesh

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मनगवां व देवतालाब में जनप्रतिनिधियों से वैक्सीनेसन टीकाकरण में बढ़-चढ़ कर भागेदारी का आह्वान

कोरोना संक्रमण से बचाव का वैक्सीन सुरक्षा कवच है – विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने मनगवां व देवतालाब में जनप्रतिनिधियों से वैक्सीनेसन टीकाकरण में बढ़-चढ़ कर भागेदारी का आह्वान

रीवा :विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मनगवां एवं देवतालाब में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि टीकाकरण महाअभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें स्वयं के अलावा अपने परिवार, समाज व आसपास के लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक ले जांय व टीका लगवायें क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव का वैक्सीनेसन की सुरक्षा कवच है।
मनगवां व देवतालाब में आयोजित बैठकों में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से अधिक आयु का है वह टीकाकरण से छूटने न पाये। किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़े तथा वैक्सीन के बारे में किसी दुष्प्रचार से बचें तथा टीका लगवायें। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button