विशाल समाचार टीम
आलोक कुमार तिवारी
MP:ग्वालियर नगर निगम( म.प्र) द्वारा राजा मिहिर भोज(क्षत्रिय) को गुर्जर दर्शाते हुए शिलालेख लगाया गया उसके विरोध स्वरूप अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(महाराणा प्रताप) के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी गण सर्व श्री देसराज सिंह सिकरवार(बरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष),डॉ तपेन्द्र सिंह सिकरवार(राष्ट्रीय संगठन मंत्री),श्री गजेन्द्र सिंह धाकरे(राष्ट्रीय महामंत्री)श्री गोरे लाल परमार(राष्ट्रीय मन्त्री),व मध्यप्रदेश के युबा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शिवा तोमर, प्रदेशमंत्री श्री धर्मेन्द्र रघुवंशी जी, प्रदेशमंत्री श्री रविन्द्र सिंह भदौरिया जी,महिला जिला अध्यक्ष ग्वालियर श्रीमती उर्मिला भदौरिया जी,राजस्थान के प्रदेश महासचिव श्री विजय सिंह सिकरवार व
धौलपुर के युबा पदाधिकारी श्री भूरा परमार(प्रधान)जी अपने तमाम युबा साथियो के साथ ग्वालियर उपस्थित हुए व ग्वालियर स्तिथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के पश्चात क्षेत्रीय विधायक श्री सतीश सिकरवार जी को ज्ञापन दिया व जिला कलेक्टर महोदय ग्वालियर की अनुसंसा पर एस.डी. एम. ग्वालियर श्री प्रदीप सिंह तोमर को मा. मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान को सम्बोधित करते हुए सन्गठन की ओर से ज्ञापन सौपा व राजा भोज को क्षत्रिय को गुर्जर दर्शाने बाली शिलालेख अबिलम्ब हटाकर उनको क्षत्रिय दर्शाने बाली अबिलम्ब शिलालेख लगाने हेतु अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौपा।