कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों ने किया रक्तदान,शिवीर में 218 रक्तदाताओं किया रक्तदान
महाशिविर में सबसे पहले वसुन्धरा ने किया रक्तदान
वि.स.प्रतिनिधी
रीवा :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला प्रशासन, जिला रेडक्रास समिति तथा स्वंयसेवी संगठनों द्वारा कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह तथा कमिश्नर रीवा श्री अनिल सुचारी ने किया। शिविर में रक्तदान की शुरूआत नारी शक्ति से हुई। शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी की बेटी 22 वर्षीय वसुन्धरा द्विवेदी ने सबसे पहले रक्तदान किया। शिविर में कुल 218 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इनमें 34 महिलायें तथा 184 पुरूष रक्तदाता शामिल थे।
रक्तदान शिविर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने भी रक्तदान किया। प्रशासन का नेतृत्व करने तथा शिविर के आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ-साथ कलेक्टर ने रक्तदान में अधिकारियों का नेतृत्व किया। शिविर में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी संजय सिंह तथा एमआर मेहरा ने भी रक्तदान किया। शिविर में एनसीसी कैडेट्स विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा समाजसेवियों सहित 218 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया। कलेक्टर ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।