शहर में 26 जून को टीकाकरण महाअभियान में लगे 4137 टीके
युवाओं में टीकाकरण के लिये रहा विशेष उत्साह
वि.स.प्रतिनिधी
रीवा :रीवा नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान में 26 जून को शाम 6 बजे तक शहर में विभिन्न केन्द्रों में कुल 4137 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। इस दिन के लिए तीन हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था निर्धारित लक्ष्य से 1137 अधिक टीके लगाये गये। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने टीकाकरण के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की। जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा कोरोना वारियर्स ने लोगों को लगातार प्रेरित किया। टीकाकरण को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह रहा।
शिविर में टीकाकरण केन्द्र मेडिकल कालेज में 436, सिंधु भवन में 966, शहरी पीएचसी बोदाबाग में 274 तथा शहरी पीएचसी रतहरा में 940 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। इसी तरह शहरी पीएचसी खैरी में 151, संजीविनी क्लीनिक ढेकहा में 743, संजीविनी क्लीनिक चिरहुला में 535, एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा में 92 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 1277 व्यक्तियों तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 2866 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।