विशाल समाचार टीम बिहार
मुजफ्फरपुर: डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन पूर्व सैनिक संगठन वेटरन इंडिया द्वारा अपने संकल्प ग्रामीण इलाकों में जरूरतमन्दो को निशुल्क मास्क व साबुन बांटने का अभियान लगातार शुरू है। तथा उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। अभियान के ग्यारहवें चरण में आज दिनांक 27 जून 2021 को शहर के वरिष्ठ व देश के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह द्वारा स्वयं वेटरन्स इंडिया टीम के सहयोग से जिला से दूर हथौड़ी थाना अंतर्गत सहिला रामपुर पंचायत के बलुआहा गांव में जरूरतमंद ग्रामीणों बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें कार्यक्रम के तहत चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के उपाय, कोरोना से बचने के उपाय ,
कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
आज के कैंप में 45 बीमार बच्चों का निःशुल्क इलाज डॉक्टर शाह के द्वारा किया गया तथा उन्हें जरूरत की सारी दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध दी गई है। सैकड़ों लोगों को निशुल्क मास्क भी दिया गया। वहां के सभी लोगों के बीच कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के संदेश भी दिया गया।
साथ में कोरोना वैक्सीन के प्रति भी जागरूकता संदेश भी दिया गया। ताकि लोग स्वतः वैक्सीन के लिए आगे आकर अपनी कोरोना लड़ाई के प्रति दृढ़ता दिखाएं। आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में वेटरन इंडिया जिला अध्यक्ष कुमार मदन के साथ साथ सुरेश माझी, चितरंजन सिंह, मिथलेश राम, रमेश पासवान, विनोद पासवान, अमरजीत कुमार, पवन कुमार, उषा कुमारी, किरण देवी वगैरह शामिल थे।