स्वंय रक्तदान करके लोगों को प्रेरित कर रहे हैं रवीन्द्रचन्द्र मिश्रा
वि.स.प्रतिनिधी
रीवा: रीवा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रवीन्द्रचन्द्र मिश्रा ने रक्तदान किया। अपने अनुभव बताते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से स्वंय का और समाज का कल्याण होता है। कई व्यक्तियों खून में थिकनेस की बीमारी होती है इसके लिए दवायें खानी पड़ती हैं यदि हम नियमित अंतराल से रक्तदान करते हैं तो खून में थिकनेस की शिकायत नहीं होगी। हमारा खून और बोनमैरो दोनों स्वस्थ्य रहेंगे।
श्री मिश्रा ने कहा कि रक्तदान के संबंध में लोगों के मन में कई गलत धारणार्य हैं रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने के बाद केवल 24 घंटे में शरीर आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति कर लेता है। केवल कुछ दिनों में ही शरीर नवीन रक्त का पर्याप्त मात्रा में निर्माण कर लेता है। हम जब रक्तदान करते हैं तो इसके साथ-साथ किसी को जीवनदान दे रहे होते हैं किसी का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य कुछ हो ही नहीं सकता है। मानव की सेवा ही माधव की सेवा है। इसलिए हर व्यक्ति रक्तदान अवश्य करे।